fbpx

What is Algorithm In Hindi – एल्गोरिदम क्या है? एल्गोरिदम किसे कहते है? – RakeshMgs

0
(0)


अगर आपने कभी गूगल सर्च किया हो तो आपने एल्गोरिदम (Algorithm) कई बार सुना होगा, इसे हिंदी में कलन विधि भी कहते हैं तो आखिर क्‍या है एल्गोरिथ्म का अर्थ और एल्गोरिथ्म की परिभाषा क्‍या ये सिर्फ गूगल सर्च के साथ ही काम करता है आईये जानते हैं – एल्गोरिदम क्या है – What is Algorithm In Hindi

What Is Algorithm In Hindi - एल्गोरिदम क्या है? एल्गोरिदम किसे कहते है?

एल्गोरिदम क्या है – What is Algorithm In Hindi

अगर सीधे शब्‍दों में कहें तो एल्गोरिदम (Algorithm) किसी काम को करने का तरीका है जो एक क्रमानुसार ही  किया जाता है और अलग-अलग काम को करने के लिये अलग-अलग एल्गोरिदम (Algorithm) होता है 

एल्गोरिथ्म का उदाहरण – 

चाय बनाने का एल्गोरिदम (Algorithm) :- अगर आपको चाय बनानी है तो ये निर्देश आपको इसी क्रम में फॉलो करने होगें – 

  1. सबसे पहले गैस ऑन करेगें 
  2. उसके बाद बर्तन में पानी लेगें 
  3. फिर अदरक या ईचाइची डालेगें 
  4. उसके बाद चीनी डालेगें और उसके बाद चाय पत्‍ती 
  5. और सबसे बाद में दूध डालेगें 
  6. उबलने के बाद गैस बंंद करेंगे 

इसी तरह कंप्‍यूटर की भाषा में एल्गोरिदम (Algorithm) का उपयोग किसी प्रोग्राम के लॉजिक को दिखाने के लिए किया जाता है एल्गोरिदम (Algorithm) दी गई Problem के समाधान पर पहुंचने का तरीका हो सकता है जिसे इस तरीके से डिज़ाइन किया जाता है कि यदि उसमेंं दी गयी कंमाड को उसी क्रम में लिखा जाये और फॉलाे किया जाये तो ही सटीक परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं 

यानि एल्गोरिदम (Algorithm) एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिसमें नियमों के सेट को क्रमानुसार तब तक फॉलो किया जाता है या जब तक गणना की जाती है, जब तक कि उस समस्‍या के हल तक ना पहुॅचा जाये और जब तक रिक्वायर्ड परिणाम प्राप्त न हो जायें समस्‍या हल होने पर एल्गोरिदम समाप्त हो जाता है।

अब ऐसा नहीं है की एक कार्य को करने का एल्गोरिदम (Algorithm) एक ही रहेगा उस कार्य को करने के कई एल्‍गोरिथम हो सकते हैं और इसका चुनाव कंप्‍यूटर प्रोग्रामर को प्रोग्राम लिखने से पहले सबसे उपयुक्त एल्गोरिदम (Algorithm) का चुनाव करते हैं और सही एल्गोरिदम (Algorithm) मिलने पर प्रोग्राि‍मिंग करते हैं 

इस प्रकार गूगल सर्च, यूट्यूब के साथ और भी ऐसी बेवसाइट जो आपको कोई खास परिणाम देती है वह सब एक एल्गोरिदम (Algorithm) पर काम करती है और आपको इंटरनेट पर उपलब्‍ध ढेर सारे डाटा में आपके काम का डाटा तुरंत उपलब्‍ध कराती हैं आशा है आप एल्गोरिदम (Algorithm) समझ गये होगेंं 

I hope आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा यदि हाँ तो हमारी वेबसाइट को बुकमार्क जरुर करें और अपने दोस्त के साथ शेयर भी करें 





Source link

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?