fbpx

Introduction to LibreOffice Impress | Impress Basic Information and Intro to UI

5
(3)

हेल्लो दोस्तों आज हम लोग लिब्रेऑफिस के इम्प्रेस के बारे में पढेंगे कि इम्प्रेस क्या है? इम्प्रेस के किस पार्ट को क्या कहते है, जिसे UI यानि की यूजर इंटरफ़ेस के नाम से जाना जाता है। तो चलिए Introduction to LibreOffice Impress आर्टिकल को शुरू करते है।

सबसे पहले हम जानेंगे की लिब्रेऑफिस इम्प्रेस क्या है?

What is Impress (इम्प्रेस क्या है?)

लिब्रेऑफिस इम्प्रेस एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है जो की लिब्रेऑफिस पैकेज के अन्दर मिलता है, जैसे की माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के अन्दर हमें वर्ड, एक्सेल और पॉवरपॉइंट मिलता है, बिलकुल वैसे ही लिब्रेऑफिस भी है, दोनों का काम एक ही है।

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में प्रेजेंटेशन बनाने के लिए हमें पॉवर पॉइंट का इस्तेमाल करना पड़ता है वैसे ही लिब्रेऑफिस में प्रेजेंटेशन बनाने के लिए हमें इम्प्रेस का इस्तेमाल करना होता है।

इसे जून 2019 में NIELIT द्वारा CCC (Course on Computer Concepts) और O-Level के सिलेबस से माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस को हटाकर लिब्रेऑफिस को शामिल कर दिया गया जिसके बाद इसे धीरे-धीरे सभी लोग जानने लगे। तो उम्मीद है आप अब जान चुके है की लिब्रेऑफिस क्या है।

Basic Information of Impress (इम्प्रेस की बेसिक जानकारी)

Run Commandsimpress
Default Extension.odp
Zoom %Min 5% Max 3000%
Total Menus10

How to open Impress (इम्प्रेस को कैसे खोलें)

इम्प्रेस को ओपन करने का दो तरीका है, या तो आप रन कमांड simpress का इस्तेमाल करके ओपन करें या फिर अपने कंप्यूटर के स्टार्ट को चालू करें उसके बाद All programm में जाएँ फिर LibreOffice के फोल्डर पर क्लिक करें पुन: LibreOffice Impress पर क्लिक करें। निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें
Start > All Programm > LibreOffice > LibreOffice Impress

Also Read

Main Parts of LibreOffice Impress लिब्रे ऑफिस इंप्रेस के मुख्य भाग

निचे स्क्रीनशॉट में हमने नंबर वाइज एक मार्क बनाया है हम अब इन सब पार्ट्स के बारे में जानेंगे

Introduction To Libreoffice Impress
  1. Title Bar: सबसे ऊपर वाले भाग को टाइटल बार कहा जाता है, यहाँ पर फाइल को किस नाम से सेव किया गया है उसका टाइटल दिखाई देता है, यदि सेव नहीं है तो वहां Untitled 1 दिखेगा
  2. Menu Bar या Tab Bar: टाइटल बार के निचे मेनू बार होता है जिसके अन्दर बहुत सारे आप्शन मिल जायेंगे जिसके मदद से हम अपने प्रेजेंटेशन को बनाते है और उसे परफेक्ट लुक देते है ताकि हमारा प्रेजेंटेशन बढ़िया दिख सके। इसमें हमें फाइल मेनू से हेल्प मेनू तक 10 मेनू मिल जाते है।
  3. Standard Toolbar: मेनूबार के निचे हमें स्टैण्डर्ड toolbar मिलता है जिसके मदद से हम अपने प्रेजेंटेशन सेव, ओपन, प्रिंट, कट, कॉपी, पेस्ट के साथ प्रेजेंटेशन में टेबल, इमेज डेट टाइम और अन्य ऑब्जेक्ट इन्सर्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
  4. Formatting Toolbar: स्टैण्डर्ड toolbar के निचे formatting toolbar होता है जिसके मदद से हम अपने प्रेजेंटेशन के अन्दर लिए गए ऑब्जेक्ट को स्टाइल करने तथा शेप इन्सर्ट करने के लिए इस्तेमाल करते है।
  5. Slides: स्लाइड्स वाले भाग में हमारे प्रेजेंटेशन के thumbnail दिखाई पड़ते है जिसके मदद से हम एक slide से दुसरे slide में जा सकते है।
  6. Sidebar Settings: साइडबार सेटिंग के अन्दर हमें कई प्रकार की सेटिंग देखने को मिल जाएगी जो की आपको मेनू के अन्दर भी ये सभी आप्शन मिल जायेगा जैसे-
    • Properties
    • Slide Transition
    • Animation
    • Master Slides
    • Style
    • Gallery
    • Navigator
  7. Scrollbar: स्क्रॉलबार दो प्रकार का होता है, हॉरिजॉन्टल और वर्टीकल जिसके मदद से हम अपने पेज को ऊपर-निचे तथा दाएँ-बाएँ कर सकते है। दाएँ-बाएँ करने के लिए हॉरिजॉन्टल स्क्रॉलबार का इस्तेमाल करते है, तथा ऊपर-निचे करने के लिए वर्टीकल स्क्रॉलबार का इस्तेमाल करते है।
  8. Slide: प्रेजेंटेशन के अन्दर दिए गए पेज को हम slide के नाम से जानते है, ये हमारा मुख्य पेज होता है जिसमे हम अपने ऑब्जेक्ट्स को इन्सर्ट करके प्रेजेंटेशन तैयार करते है।
  9. Status Bar: सबसे निचे हमें स्टेटस बार देखने को मिलता है जिसमे हमें slide के बारे में दिखता है कि हमने कितना slide लिया है तथा किस slide पर स्थित हैं, इसके साथ हम अपने slide को किस लैंग्वेज में लिख रहे है वो भी हमें निचे देखने को मिल जाता है, इसके अलावा हमें ज़ूम इन तथा ज़ूम आउट का आप्शन भी मिल जाता है जिसके मदद से हम अपने slide को छोटा बड़ा करके देख सकते है।

Conclusion निष्कर्ष

हमने आज लिब्रेऑफिस के मुख्य पार्ट्स और इसके बेसिक जानकारी को जाना है, उम्मीद है आपको यह अच्छा लगा होगा यदि आपको इस आर्टिकल से थोडा भी हेल्प मिला हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 3

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Leave a Reply