fbpx

Introduction of Photoshop 7.0 फोटोशॉप का परिचय

4.9
(25)

Introduction of Photoshop

Photoshop is a special software to convert pictures into desired form by performing many types of actions, which has been made by a company named Adobe. Many versions of it have come in the market like- Adobe Photoshop 7.0, CS, CS2, CS3, CS4. , CS5, CS6, and its new version has come in the market is Adobe Photoshop CC which is slowly replacing all other versions.

फोटोशॉप चित्रों पर कई प्रकार की क्रियायें करके उनको मनचाहे रूप में बदलने वाला एक विशेष Software है जिसको Adobe नाम की कंपनी ने बनाया है इसके कई Versions बाजार में आ चुके है जैसे- Adobe Photoshop 7.0, CS, CS2, CS3, CS4, CS5, CS6, और इसका नया संस्करण बाजार में आया है वो है Adobe Photoshop CC जो धीरे धीरे अन्य सभी संस्करणो का स्थान लेता जा रहा है ।


Main Window of Photoshop फोटोशॉप की मुख्य विंडो

Main

In the main window of Photoshop, you will see its various parts, the introduction of all the main parts of this window is as follows-

फोटोशॉप की मुख्य विंडो में आपको इसके विभिन्न भाग दिखाई देंगे इस विंडो के सभी मुख्य भागों का परिचय निम्न प्रकार है-

Title Bar (टाइटल बार)

The title bar is at the top of the Photoshop window. In this, the name of the program and if any file of Photoshop is open then its name is also shown. On the right edge of this bar are three small buttons Minimize, Maximize/Restore and Close, which control the size of this window.

फोटोशॉप विंडो में सबसे ऊपर टाइटल बार होता है । इसमें प्रोग्राम का नाम और यदि फोटोशॉप की कोई फाइल खुली हो तो उसका भी नाम दिखाया जाता है । इस बार के दाएँ किनारे पर तीन छोटे बटन बने होते हैन्यूनतम, अधिकतम/रिस्टोर तथा बंद, जिनसे इस विंडो के आकार को कण्ट्रोल किया जाता है ।

Menu Bar (मेनू बार)

Just below the title bar is the menubar, in which the names of different menus of Photoshop are given. On clicking on the name of a menu, that menu opens towards the bottom, in which many commands are given. Clicking on a command activates that command. If the menu is open, then pressing the right-left arrow button opens the menus to the right and to the left.

टाइटल बार से ठीक निचे मेनूबार होता है जिसमें फोटोशॉप के विभिन्न मेन्युओं के नाम दिए जाते है । किसी मेनू के नाम को क्लिक करने पर वह मेनू निचे की और खुल जाता है, जिसमे कई कमांड दिए होते है । किसी कमांड को क्लिक करने पर वह कमांड सक्रीय हो जाता है । यदि मेन्यु खुला हुआ है तो दाएँ-बाएँ तीर का बटन दबाने पर उससे दायीं और का और बायी और का मेन्यु खुल जाता है ।

Properties Bar / Tool Options Bar

Below the menu bar is the Tool Options bar, in which various options are given about the selected or active tool at any given time. You can make the best use of that tool by making the desired setting in these options. As you change the tool, the look of this bar also changes.

मेनू बार से निचे टूल आप्शन बार होता है जिसमे किसी समय चुने हुए अथवा सक्रिय टूल के बारे में विभिन्न विकल्प दिए जाते है । आप इन विकल्पों में इच्छानुसार सेटिंग करके उस टूल का अच्छे से अच्छा उपयोग कर सकते हैं । जैसे ही आप टूल बदलते हैं, इस बार का रूप भी बदल जाता है ।

Toolbox (टूलबॉक्स)

It is the main tool packet of Photoshop which contains tools for all the functions and features available in Photoshop. At any time one of these tools is selected. You will read more about the tools of Toolbox in this Photoshop Tutorial of Learn Computer in Hindi.

 यह फोटोशॉप का प्रमुख टूल पैकेट होता है जिसमें फोटोशॉप में उपलब्ध सभी कार्यों और सुविधाओं के लिए टूल उपलब्ध होते है । किसी भी समय इनमे से एक टूल चुना हुआ होता है । टूल बॉक्स के टूलों के बारे में इस Learn Computer in Hindi के Photoshop Tutorial में आगे विस्तार से पढेंगे

Palettes (पैलेट)

There are many palettes available in Photoshop to help you do your work well, some of which are Toolbox Toolbox, Navigator Navigator, Color Color, Styles Styles, History History, Layers Layer, Paths Path etc.

फोटोशॉप में आपके कार्य को अच्छी तरह करने में सहायता पहुचाने के लिए कई पैलेट उपलब्ध होते है इसमें कुछ निम्न है- Toolbox टूलबॉक्स, Navigator नेविगेटर, कलर Color, Styles स्टाइल्स, History हिस्ट्री, Layers लेयर, Paths पाथ आदि।

Selection Tools (सिलेक्शन टूल)

The tools in this group are used to select the whole or any part of the picture. A selected part of a picture is shown with a glowing border. If you click a selection tool and drag the mouse pointer over the picture by pressing the mouse button, then the part of the picture is selected according to the tool. With the Magic Wand tool in this group, you can select parts of the picture by color.

इस समूह के टूलों का उपयोग किस चित्र को पूरा अथवा उसके किसी भाग को चुनने में किया जाता है। किसी चित्र का चुना हुआ भाग जगमगाती हुई सीमा से दिखाया जाता है । आप किसी सिलेक्शन टूल को क्लिक करके माउस पॉइंटर को चित्र के ऊपर माउस बटन दबाकर खींचते है तो टूल के अनुसार चित्र का निर्धारित आकार का भाग चुन लिया जाता है । इस समूह के मैजिक वेंड टूल से आप रंग के अनुसार चित्र के भाग चुन सकते है ।

Painting Tools ( पेंटिंग टूल)

The tools of this group are used to fill color in the picture. There are many types of brushes, pencils, erasers, etc., with the help of which you can fill the color in the same way as is done with real colors. With its Gradient Tool, you can prepare the background in the shade of one or more colors.

 इस Group के टूल चित्र में रंग भरने के लिए उपयोग किये जाते है । इसमें कई प्रकार के ब्रश , पेंसिल, इरेज़र आदि होते है , जिनकी सहायता से आप ठीक उसी प्रकार रंग भर सकते है , जिस प्रकार वास्तविक रंगों के साथ किया जाता है । इसके ग्रेडीएंट टूल द्वारा आप बैकग्राउंड को एक या अधिक रंगों की छाया में तैयार कर सकते है

Type and Path Tools ( टाइप तथा पाथ टूल )

You can create drawings and shapes with the tools in this group. A line is called a path in Photoshop. You can select any part of a path and change it as you want. The path tools can be used for both selecting and creating functions.

इस समूह के टूलों द्वारा आप रेखाचित्र और आक्रतियाँ बना सकते हैं । किसी रेखा को फोटोशॉप में पाथ कहा जाता है । आप किसी पाथ के किसी भी भाग को चुनकर उसे मनचाहा रूप में बदल सकते है । पाथ टूलों का उपयोग चुनने और बनाने दोनों कार्यो में किया जा सकता है ।

Viewing Tools ( व्यइंग टूल )

In this we will get two tools, Zoom Tool and Hand Tool, you can enlarge or enlarge your picture as desired, and by hand tool, you can slide the picture in any direction and see the hidden layer in it, because of the screen. Sometimes the picture does not look complete due to its small size.

इसमें हमें दो टूल मिलेंगेज़ूम टूल और हैण्ड टूल ज़ूम टूल के द्वारा आप अपने चित्र को इच्छानुसार छोटा या बड़ा करके देख सकते है और हैण्ड टूल के द्वारा आप चित्र को किसी भी दिशा में सरकाकर उसमे छिपे हुए Layer को देख सकते है , क्योंकि स्क्रीन का आकार छोटा होने के कारन कभी कभी वह चित्र पूरा नहीं दिखती है।


I hope you like this post Introduction of Photoshop 7.0 फोटोशॉप का परिचय

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 4.9 / 5. Vote count: 25

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Leave a Reply