आज हम जानेंगे ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर है? Difference Between Blog and Website
ब्लॉग और वेबसाइट दोनों देखने में एक जैसा लगता है लेकिन, दोनों में काफी अंतर होता है।
ब्लॉग पर जो भी पोस्ट यानि आर्टिकल लिखे जाते है, वो निश्चित डेट पर पब्लिश होता है, यानि यदि आज हमने इस पोस्ट को पब्लिश किया तो कल कोई और पोस्ट पब्लिश किया जायेगा,
ब्लॉग में जो भी पोस्ट किया जाता है वो लेटेस्ट पोस्ट को सबसे पहले दिखाता है, यानि जो भी लेटेस्ट पोस्ट्स होगा वो ब्लॉग में सबसे ऊपर दिखेगा
लेकिन वेबसाइट में ऐसा नहीं होता है हालाँकि वेबसाइट में भी ब्लॉग लिखे जाते है, वेबसाइट कई पेजों का समूह होता है।
वेबसाइट एक निश्चित काम के लिए बनाए जाते है, जैसे यदि आप कभी पीडीऍफ़ को डॉक फाइल में कन्वर्ट करना चाहते है तो आपने जरुर से बहुत सी वेबसाइट का इस्तेमाल किया होगा या कभी फोटो से बैकग्राउंड हटाने के लिए भी जरुर से वेबसाइट का इस्तेमाल किया होगा। इन वेबसाइट का काम जो है उसपर आप सिर्फ वही काम कर सकते है और उससे रिलेटेड ही ब्लॉग भी पढ़ सकते है।
ब्लॉग में आप कमेंट कर सकते है और यूजर से जुड़ सकते है,
वेबसाइट बहुत सी पेज का समूह होता है उसी प्रकार ब्लॉग कई सारे पोस्ट का समूह होता है
इस तरह समझे
ब्लॉग और वेबसाइट दोनों वेब पेज होते हैं जो इंटरनेट पर उपलब्ध होते हैं। नीचे दिए गए पॉइंट ब्लॉग और वेबसाइट के बीच अंतर को समझने में मदद कर सकते हैं:
ब्लॉग:
- ब्लॉग एक ऐसी वेबसाइट होती है जो आधारित होती है लेखों या पोस्ट्स पर, जो नवीनतम क्रम में (Publish) प्रकाशित होते हैं।
- ब्लॉग में विजिटर का संपर्क होता है, वे टिप्पणियां यानि कमेंट कर सकते हैं और लेखक के साथ बातचीत कर सकते हैं।
- ब्लॉग आमतौर पर किसी भी टॉपिक या पर्सनल टॉपिक पर लिखे जाते हैं।
- ब्लॉग आमतौर पर नियमित अंतराल पर अपडेट होते हैं।
- ब्लॉग में आप किसी भी टॉपिक पर काम कर सकते है
वेबसाइट:
- वेबसाइट एक Detailed जानकारी की Collection होती है, जो अलग-अलग पेज में डिवाइड होती है।
- वेबसाइट विभिन्न विषयों पर जानकारी प्रोवाइड करती है, जो आमतौर पर स्थायी रहती है।
- वेबसाइट पर अधिक जानकारी होती है, जो पोस्ट्स के साथ-साथ इमेजे, वीडियो, अनुभवों (Experience), सेवाएँ आदि भी शामिल होते हैं।
- Website किसी कंपनी या किसी स्पेसिफिक काम के लिए बनाया जाता है, जैसे Gmail, और कोई सरकारी योजना हेतु वेबसाइट जैसे Scholarship.gov.in या अन्य।
हमें उम्मीद है आपको ब्लॉग और वेबसाइट के बिच अंतर समझ आ गया होगा अच्छा लगा हो तो शेयर जरुर करें