fbpx

Christmas Shayari in Hindi – क्रिसमस डे पर शायरी – 10 Best Christmas Shayari

4.8
(342)

Christmas Shayari in Hindi: क्रिसमस एक ईसाई त्यौहार है जो यीशु मसीह के जन्म का उत्सव है। यह हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है। ईसाई इस दिन ईसा मसीह के जन्म का जश्न मनाते है। एक दुसरे को क्रिसमस की बधाई देते है। यहाँ हम क्रिसमस शायरी लेकर आए है जिनका इस्तेमाल आप अपने दोस्तों को क्रिसमस की शुभकामनायें देने के लिए कर सकते हैं।

आपकी आँखों में सजे हो जो भी सपने,
और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएँ,
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाएँ,
आप के लिए हैं हमारी यही शुभकामानाएं…
Merry Christmas


Happy Christmas Shayari in Hindi

क्रिसमस 2022 आये बनके उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा तुम पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
बस इतनी सी दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।


लो आ गया जिसका था इन्तजार,
सब मिल के बोलो मेरे यार,
दिसम्बर हैं लाया क्रिसमस बहार,
मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार…
Happy Christmas


Christmas Day Shayari in Hindi

आपकी आँखों में सजे हों जो भी सपने,
दिल में छिपी हो जो भी अभिलाषाएँ,
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाये,
क्रिसमस पर आपके लिए हमारी यही शुभकामनाएँ।

Read Also


गुल को गुलशन मुबारक,
चाँद को चाँदनी मुबारक,
शायर को शायरी मुबारक,
आपको हमारी तरफ से क्रिसमस मुबारक…
Merry Christmas


Na rahe koi khwahish adhuri,
Na rahe koi sapna adhura,
Christmas de apko itni khushiya
Ki apke dil ka har khwab ho pura…

Very Merry And Blessed Christmas


क्रिसमस का जादू हैं परिवार को एक साथ लाना ।
प्यार की धडकन साझा करना ।
हँसी और ढेर सारी खुशीयाँ।
आपको क्रिसमस पर देखनी कि ललसा हैं
मेरी क्रिसमस


खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियाँ हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे इस तरह,
ख़ुशबू फूल का साथ निभाये जिस तरह.
Merry Christmas


Christmas Wishes Shayari in Hindi

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूल कर सारे गम,
क्रिसमस का हम सब करें वेलकम।


New Christmas Shayari

चाँद ने अपनी चाँदनी बिखेरी हैं,
और तारों ने आसमां को सजाया हैं,
देखो तौफा खुशियों का इस क्रिसमस
के दिन स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता लाया हैं…


Merry Christmas Shayari in Hindi for gf

खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियाँ हो तुम्हारे रास्ते,
हँसी तुम्हारे चेहरे पर रहे इस तरह,
खुशबु फूल का साथ निभाए जिस तरह


Christmas Sandesh in Hindi

रब ऐसा क्रिसमस बार-बार लाये,
क्रिसमस पार्टी में चार चाँद लग जाये,
सांता क्लॉज़ से हर दिन मिलवाये,
और हर दिन आप नए-नए तोहफे पायें।


Christmas Shayari 2022

प्रभु यीशु के पवित्र पर्व पर
क्रिसमस की आप सभी को बधाई,
Merry Christmas


क्रिसमस स्पेशल शायरी

मुस्कुराते हँसते क्रिसमस ट्री तुम सजाना,
जीवन में नयी खुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना और,
प्यार से क्रिसमस मनाना।


Christmas Poem in Hindi | क्रिसमस पर कविता हिंदी में

क्रिसमस आया क्रिसमस आया,
बच्चों का है मन ललचाया,
सांता क्लाज आयेंगे,
नये खिलौने लायेंगे,
सांता क्लाज ने दी आवाज,
एनी आओ, पेनी आओ,
जॉनी आओ, जॉन आओ,
यीशु की ये याद का दिन हैं,
बच्चों का ये प्यार का दिन हैं…
Merry Christmas


Best Christmas Wishes Shayari in Hindi

दिल से मनाये क्रिसमस आप,
मिले आपको सब का साथ,
दिल में हो जो ख्वाइशें आपके,
पूरी हो जाये आज हाथों हाथ।


New Christmas Shayari

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्यौहार
ये पैगाम हमने सिर्फ आपको भेजा है.
आपको और आपके पूरे परिवार को क्रिसमस की बधाई


उम्मीद है आप सबको शायरी और विश पसंद आई होगी आप इसे अपने प्रियजन, दोस्त, और सोशल मीडिया पर क्रिसमस की बधाई देने के लिए शेयर कर सकते है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 4.8 / 5. Vote count: 342

No votes so far! Be the first to rate this post.

As you found this post useful...

Follow us on social media!

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Leave a Reply